वघर संताल एक्सप्रेस:-राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी अवसर पर लाखों की संख्या में देवतुल कांवरियों का आगमन बाबा मंदिर में हुआ और क्लब की अध्यक्ष निधी राज ने रात्रि के कांवरियों की सेवा,जिसके अंतरगत उन्होंने फलहार, पानी, खीर, इत्यादी बाटा और ये कांवर सेवा पूरा सावन मास की जाएगी और सभी सदस्य अपनी अपनी स्तर से ये कावर सेवा कर रहे हैं। सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा के उपरांत भवन नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा को उपलब्ध बनाने के उद्देश्य से इनर व्हील क्लब बबाधाम ने कांवरियों की सेवा लगी रही। इस कांवर सेवा को सफल बनाने में कलब की अध्यक्ष निधीराज एवं सभी सदस्य का पूरा सहयोग है। रीमा, नेहा, अंसु, जुही, अकांशा,सोनी, शालू अमृता,प्रियंका का पूर्ण सहयोग है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now