संताल एक्सप्रेस संवाददाता
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ ) लिट्टीपाड़ा प्रखंड में ग्राम पंचायतो में टैंकर से जरूरतमंद परिवारों को पानी पहुंचाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने के कारण, ग्राम पंचायतें के क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं ताकि लोगों की पानी की आवश्यकता पूरी हो सके। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, पानी की कमी एक आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायतों के उन परिवारों तक पानी पहुंचाई जा रही है जो पानी की कमी से प्रभावित हैं। इसके अलावे जिस भी ग्राम पंचायत क्षेत्र में हैंडपंप ख़राब हो गया था जलसहिया से सर्वेक्षण कराकर उसे ग्राम पंचायत और पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा मरम्मती कराईं गई है और इस पर पैनी नजर रखते हुए निरंतर जलसहिया और ग्राम पंचायतों से सम्भावित खराब हेण्डपंपों को दुरूस्त कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है ताकि हैंडपंपों के सूख जाने के कारण जलसंकट उत्पन्न ना हो।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now