संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद,क्षेत्रीय पदाधिकारी ,प्रदूषण नियंत्रण पर्षद दुमका संयुक्त टीम ने पाकुड़ अंचल क्षेत्र के विभिन्न मौजा में स्थापित क्रशर यूनिट का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में पायी गयी अनियमिताओं के आलोक में कुल 11 क्रशर यूनिट को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक शील कर दिया है। टीम द्वारा सील किए क्रशर में एच अली स्टोन वर्क्स, मोरसलिम शेख, अकबर स्टोन वर्क्स, मेसर्स कयसुधीन शेख मेसर्स टू स्टार स्टोन वर्क्स,यार मोहम्मद, निपुल शेख मेसर्स,नूर स्टोन वर्क्स,मेसर्स न्यू सूर्या स्टोन वर्क्स,और मेसर्स अजहर इस्लामके क्रशर को अगले आदेश तक शील कर दिया है। साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। टाक्स फोर्स की टीम की औचक हुई कार्रवाई से पत्थर कारोबारीयो में खलबली मची हुई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now