जामताड़ा : पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, पंजाब के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले तीन अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०अ०नि० बिनोद सिंह, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम केन्दुआटाँढ़ स्थित डंगाल (जंगल झाड) में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में देवबत सिंह ग्राम सिंगारपुर, थाना कुण्डहित वर्तमान पता ग्राम सतसाल, थाना जामताडा, सजय दास ग्राम पोस्ता, थाना नारायणपुर, पप्पू मंडल ग्राम काशीटीड, थाना करमाटांड तीनों जिला जामताड़ा को साइबर अपराध को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से 10 मोबाईल, 12फर्जी सिमकार्ड, एक आधार कार्ड और 59 हजार नगद राशि बरामद किया गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामतांडा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। बताया कि ईजी माय डील एप से फोन पे में 2,000 रु० का कैश बैक का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं । जैसे ही सामने वाला एक्सेप्ट करता है तो ये लोगों के ईजी माय डील एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कार्ड को कमीशन पर बेच देते हैं, यही इनकी कार्यशैली है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now