संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस ने हाल के दिनों में अपराध नियंत्रण के तहत करवाई करते हुए चार अलग-अलग संगीन मामलों में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियाँ हत्या की साजिश, जानलेवा हमला, सरकारी अनाज की कालाबाजारी और दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर अपराधों से जुड़ी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया ताकि फरार आरोपियों को भी शीघ्र पकड़ा जा सके। हत्या की साजिश और गंभीर धाराओं में तीन गिरफ्तार थाना कांड संख्या 23/2025 में वादी अली अहमद के आवेदन पर ग्राम ईलामी निवासी कौसारूल हक, सदीकुल आलम और साबीरूल शेख को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 126(2), 115(2), 118(1), 117(2), 109(1), 74, 352, 351(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। कोर्ट से लौटते समय वादी पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार थाना कांड संख्या 244/2024 के तहत वादी उसमान अली की शिकायत पर बानी इसराईल और नूर आलम, दोनों निवासी सितेशनगर, को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि कोर्ट में गवाही देकर लौटते समय उन्होंने वादी पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस मामले में धारा 126(2), 115, 118(1), 109, 352 और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरकारी चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में चावल जब्त कांड संख्या 107/2025 के तहत प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला निवासी हैदर अली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि वह सरकारी चावल की कालाबाजारी कर उसे बंगाल ले जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर एक टोटो में लदे छह बोरे में करीब चार क्विंटल चावल बरामद किया है। इस मामले में नामजद डीलर मनीरूल हक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा में पांच आरोपी गिरफ्तार कांड संख्या 87/2025 में एक महिला वादी की शिकायत पर हाजिकुल शेख, जहाँनारा बीवी, अब्दुल शेख, समशेदा बीवी और साफिकुल शेख,सभीl निवासी चंद्रापाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 498A, 494, 341, 323, 313, 504, 506, 34, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 और मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम-2019 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाकुड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और साथ ही फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now