वैशाली । जिले के सहदेई दुबहा के राजू पासवान की हत्या उसकी पत्नी तारा देवी ने करवा दी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत घाट उतारने वाली आरोपी तारा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। बिहार में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की और फिर डेड बॉडी को गंगा नदी में फेंक दिया। चौंकाने वाला मामला वैशाली जिला का है। यहां सहदेई दुबहा में पत्नी ने दो युवकों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गंगा नदी में फेंक दिया। मृतक सलहा पंचायत के दुबहा वार्ड संख्या दो निवासी स्व. बुधन राम पासवान का 35 वर्षीय पुत्र राजू पासवान था।एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सीसीटीवी में पता चला कि एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी में एक महिला बैठ रही है तथा एक व्यक्ति उतर रहा है। उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार एवं तारा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी में सहदेई थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, पूजा कुमारी, रोहित कुमार शामिल रहे।
मृतक राजू पासवान के लापता होने पर उसकी भाभी गणेश पासवान की पत्नी गीता देवी ने 16 जुलाई को सहदेई थाना की पुलिस को लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि उसका देवर राजू पासवान 13 जुलाई से लापता है। जिसे सभी परिवार वाले रिश्ते-नाते एवं अन्य जगह खोज-बिन किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। पता करने पर पता चला कि राजू पासवान की पत्नी तारा देवी दिनांक 13 जुलाई को किसी अज्ञात चार चक्का से अन्य लोगों के साथ कहीं गई थी। तारा देवी ने ही अपने पति को कही गायब करवा दिया है, क्योंकि तारा देवी का संबंध राकेश कुमार यादव के साथ है। इसके बाद पुलिस ने 17 जुलाई को प्राथमिक की दर्जकर छानबीन शुरू की। और तारा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। मृतक राजू पासवान दो भाई दो बहन में सबसे छोटा था। उनको तीन पुत्र विक्की 14 वर्ष, आलोक 13 वर्ष एवं राकेश 8 वर्ष है। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम है। बच्चे भी अपने पिता की मौत को लेकर कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। बच्चे घटना से हतप्रभ हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के घर पहले से दोनों आरोपितों का आना-जाना था। इसी दौरान उसकी मित्रता तारा देवी से हुई।