मोतिहारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था उस वक्त चाक-चौबंद हो गई जब सभा के दौरान तीन संदिग्ध लोग अति सुरक्षा घेरे (डी-एरिया) में पहुंच गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
हिरासत में लिए गए तीनों लोगों की पहचान सुगौली निवासी जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन निवासी विक्रांत गौतम और पश्चिमी चंपारण के रामनगर प्रखंड निवासी रविकांत के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी से पूछताछ शुरू कर दी है और संबंधित थानों से इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक किसी बड़ी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियातन सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
पूर्व सैनिक बुलेटनुमा चाबी रिंग के साथ पकड़ा गया
इसी सभा के दौरान एक और मामला सामने आया, जिसमें एक पूर्व सैनिक रामायण दास को बुलेट जैसी दिखने वाली चाबी रिंग के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान पुलिस को उसके पास एक पिस्टल की गोली के आकार की चाबी रिंग मिली, जिसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना गया। रामायण दास शहर के श्रीकृष्णनगर का निवासी बताया गया है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आकर चाबी रिंग की गहन जांच करवाई और पूर्व सैनिक से पूछताछ की। पूछताछ में जब कोई संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई तो आवश्यक सत्यापन के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि बुलेट की शक्ल वाली वस्तु को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की घटनाएं गंभीर मानी जाती हैं। विशेषकर जब सभा में हजारों की भीड़ हो और पीएम का कार्यक्रम चल रहा हो, ऐसे में सुरक्षा घेरा भेदना चिंता का विषय है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर कोण से इन घटनाओं की पड़ताल कर रही हैं।
इस खबर को भी पढ़ें :-आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्के घर मिलना असंभव : मोदी
इस खबर को भी पढ़ें :-भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने थामा जन सुराज का दामन
इस खबर को भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी से 7,196 करोड़ के कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ