देवघर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिले अंतर्गत 15-देवघर, 13-मधुपुर,14-सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। इस कड़ी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण मतदाताओं के बीच किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करते हुए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी प्रदान करने, 20 नवंबर मतदान की तिथि बताने, मतदान केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है, ताकि, अधिक से अधिक लोगों की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही शहर हो या सुदूर गांव, प्रत्येक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है, ताकि सभी मतदाता अपने बूथ के बारे में जानते हुए जागरुक हो सकें। साथ ही पंद्रह नवम्बर तक शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच भीआईएस का वितरण सुनिश्चित करने का निदेश अधिकारी व बीएलओ को दिया गया है। साथ ही अगर किन्हीं मतदाता को सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होता है तो वह अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते है या 1950 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।