संताल एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबगंज-जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत् गुरूवार को संत जेवियर स्कूल बी बनाम राजमहल स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्रिकेट मैच खेला गया.
टॉस जीत कर संत जेवियर स्कूल बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 251 रन बना कर ऑल आउट हो गई. मो जुनैद परवेज ने 106 रन , आर्यन गुप्ता ने 39 रन , शुभम ने 20 रन व आदित्य ने 20 रन की पारी खेली.राजमहल स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाज स्वंय साहा ने 5 व आसिफ अली ने 3 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए राजमहल स्पोर्टिंग क्लब 30 ओवर में 136 रन बना कर ऑल आउट हो गई. देवराज ने 13 रन , स्वंय साहा ने 55 रन, जीत कुमार ने 16 रन की पारी खेली. संत जेवियर स्कूल बी के गेंदबाज अमित राज व अभिज्ञान ओझा ने 2-2, जुनैद, अनुराग, शुभम व पीयूष ने 1-1 विकेट लिया. संत जेवियर स्कूल बी ने 115 रन से जीत दर्ज की.संत जेवियर स्कूल बी के खिलाड़ी मो जुनैद परवेज़ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मुख्य अतिथि सुरेश साह ने जुनैद को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया. मैच में अंपायरिंग चंदन यादव व रंजन तिवारी एवं स्कोरिंग मो अनाउल्लाह अंसारी ने किया.टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 14 नवंबर को पोखरिया पैंथर बनाम माही स्पोर्ट्स येलो के बीच मैच खेला जाएंगा.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


