बाइक चालक की तय थी शादी,बारात के पूर्व उठी अर्थी,गांव में पसरा मातम
उधवा- साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा सिरासीन आरईओ सड़क मीरनगर हाॅस्पीटल मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राधानगर बंगाली पाड़ा निवासी बापी मंडल अपने दो अन्य साथियों के साथ बेगमगंज किसी काम से आया था.वह काम निपटाने के बाद रात करीब 11:00 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे.इसी बीच उधवा सिरासीन आरईओ सड़क हाॅस्पीटल मोड़ के समीप मंगलवार चालक ने बाइक का संतुलन खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया.जिससे बाइक चालक और सवार युवक को गंभीर चोट लगी.जिसके कारण दो युवक अपरजीत मंडल उम्र 19 वर्ष व बापी मंडल उम्र 20 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जबकि तीसरा युवक सुमित्रो मंडल उर्फ मुन्नों मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी.वहीं घायल युवक सुमित्रो मंडल को आनन-फानन में स्वजनों ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.इधर घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है.
एक सप्ताह बाद मृतक बापी मंडल का होना था शादी
उधवा-परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बापी मंडल की शादी मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के राजनगर गांव में तय हुआ था.जिसकी शादी आगामी 13 मई को होना था.जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी. वहीं युवक की मौत के बाद स्वजन सदमे में हैं और बेटे की बारात की जगह अर्थी उठने से पुरा परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.