चतरा । नवविवाहिता सुनीता की हत्या के बाद जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर लौटा तो ससुराल में एक भी सदस्य आंसू बहाने वाला नहीं था। लिहाजा रातभर शव बंद कमरे में रहा।इधर पुलिस की पहल पर गांव के ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर बाद सामुहिक रूप से अग्नि संस्कार किया। दरअसल पत्नी की हत्या के आरोप में पति सचिन और उसके पिता संतोष साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में शनिवार की संध्या जब मृतका के मायके वाले पोस्टमार्टम के बाद सोपारम स्थित ससुराल में ही शव छोड़ कर चलते बने।बताया गया कि पिता और पुत्र के गिरफ्तारी होने से घर भी सुनसान हो गया। ऐसे में रातभर शव घर में अकेला रहा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के भरोसे पर मृतका के ननद और परिजन रविवार को सोपारम आये तो ग्रामीणों के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया कि शुक्रवार की शाम महिला का शरीर घर में ही फांसी से लटका मिला। ऐसे में मृतका की मां के ब्यान पर ससुराल के नौ के खिलाफ केस हुआ है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now