कोटा । कोटा में एक और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। परीक्षा से मात्र पांच दिन पहले, बिहार के दतिया जिले का रहने वाला यह छात्र अपने पीजी कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके की है।
जवाहर नगर थाने के अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि छात्र इकबाल (16 वर्ष) लगभग 20 दिन पहले ही कोटा आया था और नीट की तैयारी कर रहा था। वह तलवंडी इलाके में एक पीजी में रह रहा था, जहाँ एक कमरे में दो छात्र रहते थे। रात में जब इकबाल ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसके सहपाठी ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो इकबाल पंखे से लटका हुआ मिला। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। छात्र के चाचा आसिफ ने बताया कि इकबाल कक्षा 11वीं का छात्र था। बिहार के दातिया गांव में उसका नामांकन करवाया गया था। इसके बाद वह नीट की तैयारी के लिए कोटा आया था।
27 अप्रैल की रात को इकबाल की अपने भांजे रविज़ राजा से बातचीत हुई थी। उसने कहा था कि सब कुछ ठीक है, वह पढ़ाई कर रहा है और बाद में बात करेगा। इसके कुछ समय बाद ही आत्महत्या की सूचना मिली। इकबाल के पिता एक अस्पताल में कार्यरत हैं। दो भाइयों और एक बहन में इकबाल सबसे छोटा था। करीब पांच दिन पहले भी दिल्ली के एक नीट छात्र ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। उसका शव रेलवे लाइन के पास मिला था। आत्महत्या से पहले उसने अपने परिवार से बात की थी और कहा था कि वह न तो घर लौटेगा और न ही परीक्षा देगा। अप्रैल 2025 में अब तक कोटा में चार छात्रों ने आत्महत्या की है। वर्ष 2025 में कोटा में अब तक कुल 13 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, जबकि वर्ष 2015 में कुल 14 छात्रों ने आत्महत्या की थी।