देवघर संताल एक्सप्रेस:-अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने वसंत के आगमन का हर्ष मनाने हेतु हिन्दू के पारंपरिक त्योहार होली के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को विलियम्स टाउन स्थित मधुसूदन बापट स्मृति भवन में किया। इस कार्यक्रम में संस्कार भारती के कलाकारों ने होली गीत, होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं को खूब आनंदित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कार भारती के सचिव अभिषेक सूर्य और संगीत संयोजिका राज नन्दिनी के मार्ग निर्देशन में कलाकारों ने बाबा बैद्यनाथ की होली,राधा-कृष्ण और सीता-राम की होली से शुरुआत की। अभिषेक सूर्य ने पारंपरिक और आधुनिक होली गीत के साथ जोगिरा गाकर और रंग बरसे भीगे चुनार वाली ,होली खेले रघुवीरा गाकर सबको खूब झुमाया। विजय कुमार ने सीया निकले अवधवा गाकर खूब वाह-वाही लूटी। संस्कार भारती के कलाकार विशाल, सार्थक, सौम्य, अभीनंदिनी आन्या, आद्रिशा कशिश, अकक्षिका ,जीत, केशव, ने मिथीला मे राम खेले होली और आज बृज में होरी की अविश्वसनीय प्रस्तुति की।
अनन्या एंजेल ने होली खेले मसाने में की सुरीली प्रस्तुति की और अंशिका ने काले ने कर दिया लाल की प्रस्तुति जबर्दस्त अंदाज में की।
अनन्या,अनुष्का, अभिनन्दिनी ,कशिश, अवनी कृति , सान्वी,अपूर्व कर्ण , दिव्यांशी, दिव्यांश, और जीत ने जोगी जी धीरे-धीरे ,होली के रंग में और रंग डालूंगी जैसे मधुर गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी को आनंदित और झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष राम सेवक सिंह गुंजन, उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, सहसचिव रोशन मिश्र, नृत्य संयोजक सुनील विश्वकर्मा, सचिव अभिषेक सूर्य ,संगीत संयोजिका राज नन्दिनी,लोक कला संयोजक विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर शाह ,गीता कुमारी और संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now