दुमका। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त अभियान पर संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन व संयुक्त वामपंथी पार्टियों एवं इंडिया महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दुमका जिला मुख्यालय में सीटू एवं एआईसीटीई तथा झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले बुधवार को संयुक्त वामपंथी पार्टियों एवं राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन से एक दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड दुमका में स्थित यूनियन कार्यालय से परिवहन मजदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मजदूर की एक विशाल रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक दुमका में चक्का जाम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार से चारों श्रम संहिताओं को तत्काल रद्द करने, सभी मजदूरों के लिए 26000 न्यूनतम वेतन और 9000 न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करने, महंगाई पर रोक लगाने के लिए आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटे, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोक लगाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, यूनियन बनाने व सामूहिक सौदेबाजी के अधिकारों का सम्मान करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी जरूरतों की सार्वजनिक गारंटी हो। बिजली का निजीकरण रोकने,, स्मार्ट मीटर बंद करने, किसानों को फसल पर एमएसपी की गारंटी देने, वन अधिकार कानून में जनविरोधी संशोधन रद्द करने सहित 17 सूत्री मांग है। इस कार्यक्रम में सीटू की और से अखिलेश कुमार झा, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की ओर से विनोद राव किसान नेता देवी सिंह पहाड़िया एवं सनातन देहरी मनके देहरी माकपा दुमका जिला सचिव सुभाष हेम्ब्रम, माले जिला सचिव बाबूलाल राय, जिला कमेटी सदस्य पलटन हांसदा, परमानंद पाल, रोहित राय, रामेश्वर टुडू ,भुला वासकी सहित राजद नेता प्रवीर कुमार वर्मा, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम हांसदा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, पानेशल टुडू, राकेश यादव, ललित यादव, रामसुंदर पंडित, उमेश ठाकुर, छतीस महतो, संतोष मंडल, गणेश भंडारी, सुशील कुमार राय, अफरोज आलम, शेष यादव, जुलकर अंसारी, मयंक रंजन, माणिक पंडित, अनिल राउत, दिनेश गिरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now