लखनऊ । आईपीएल के अंतिम लीग मैच में हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरा झटका लगा है। इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा है। लखनऊ ने तीसरी बार ये गलती की थी। इसलिए जुर्माना इतना ज्यादा लगाया गया है। इससे पहले के मैचों में टीम भी टीम पर दो बार धीमी गति के लिए जुर्माना लगाया गया था। वहीं तीसरी बार ये ही गलती होने के कारण इस बार इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम ग्यारह के सभी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।
ऋषभ का यह तीसरा अपराध था, इसके बाद भी उन्हें निलंबित नहीं किया जाएगा कयोंकि नियमों में बदलाव हो गया है। आईपीएल 2025 से पहले के नियम में संशोधन किया गया है जिसके बाद अब निलंबन की कार्रवाई बंद हो गयी है। इस मैच में ऋषभ ने शतकीय पारी खेली पर इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
उनकी टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा और वह 14 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ ही अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now