रायबरेली । सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। राहुल का जिले की सीमा पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी ने सबसे पहले कुन्दनगंज स्तिथ विशाखा इंड्रस्टीज में सोलर रूफ़ टॉप प्लांट व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्धघाटन किया। उन्होंने फैक्ट्री का भी भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि राहुल ने मीडिया से अभी तक पूरी तरह दूरी बनाए रखी है। इसके बाद राहुल गांधी कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा बैठक में भाग लेनें के लिए रवाना हो गए। वह आज ही रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भी भ्रमण करेंगे। डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
30 अप्रैल को राहुल भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद अमेठी में गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स कोरवा में भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इन्दिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
राहुल के दौरे को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांसद राहुल गांधी के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।