मंडरो-मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बडतल्ला गांव के ग्रामीणों के सहयोग से मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने शुक्रवार को देसी कट्टा के साथ एक युवक को धर दबोचा है.वहीं बड़तल्ला गांव के ग्रामीणों के सूचना पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने थाना के एसआई मो अबताव अंसारी और एएसआई विल्सन हांसदा को मौके पर भेजा.पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अवधेश मंडल नामक युवक को ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा.इधर बडतल्ला गांव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस युवक से हमलोग बहुत परेशान थे.गांव में देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करके लोगों में दहशत फैला रखा था. जिससे की इस गांव के लोग इसके भय से डरे सहमे रहते थे.जबकि कई ग्रामीणों का कहना था कि इस युवक के द्वारा हम लोगों को गोली मारकर जान से मार देने की धमकी भी दिया था.इससे हम लोग बहुत परेशान थे.हमेशा गोली मारने का धमकी हम लोगों को दिया जाता था.ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और मिर्जाचौकी थाने कि पुलिस ने इस युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गयी.इधर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया की एक देशी कट्टा के साथ युवक अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर मिर्जाचौकी थाना लाया गया है. जहां पूछताछ के बाद युवक ने तीन अन्य युवक विक्रम पासवान, पवन वर्णवाल व श्रवण कुमार दास की संलिप्तता बताई है.पुलिस ने अवधेश मंडल के अलावे विक्रम पासवान एवं पवन बर्नवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है. जबकि एक अन्य युवक श्रवण कुमार दास फरार है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now