मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 18 वें सत्र में मुंबई, आरसीबी, गुजरात और पंजाब ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अंकतालिका में 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है जबकि आरसीबी 19 अंकों के साथ दूसरे जबकि गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ तीसरे। वहीं मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। अब गुरुवार को आईपीएल का पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएग। इसमें विजेता टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और अवसर मिलेगा।
शुक्रवार 30 तारीख को तीसरे और चौथे स्थान की टीमें गुजरात और मुम्बई में मुकाबला होगा। इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। वहीं विजेता टीम पहले क्वालिफायर में जीत दर्ज करने वाली टीम का सामना करेगी। ये मैच 1 जून को अहमदाबाद खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम 3 जून को अहमदाबाद मे फाइनल के लिए उतरेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now