कोलकाता । भाजपा नेता और फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के ताजा हालात पर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए सेना की जरूरत है, साथ ही उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार अनुरोध किया है। मैं अभी भी गृह मंत्री से अनुरोध कर रहा हूं। कम से कम चुनाव के दौरान दो महीने के लिए सेना को अंदर तैनात करें। अगर उन्हें तैनात किया जाता है, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे। मुर्शिदाबाद में भड़की संप्रदायिक हिंसा ने देश को झंझोड़कर रख दिया। सैंकड़ों लोग पलायन पर मजबूर हो गए। लाखों लोग डर के माहौल में वहां पर जीने को मजबूर हैं। हालांकि स्थिति सामान्य हो गई है, मगर तनाव की स्थिति बनी हुई है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी मुर्शिदाबाद की घटनाओं के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। संगठन ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now