देवघर संताल एक्सप्रेस:-हैप्पी फ़ीट प्रेप स्कूल के प्रांगण में रंगा रंग होली मिलन समारोह का आयोजन “रंग बरसे” थीम पर आयोजित किया गया जिसमें नन्हें- नन्हें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी। अभिभावकों के बीच विभिन्न प्रकार के व रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जैसे:-
1 मोहे रंग दे लाल
2 रंगों की गोली
3 कजरा लगा के गजरा सजा के 4. होली है
5.बल्लुन नेल आर्ट
6.सिर पे चढ़ा होली का रंग
।इसके साथ-साथ सुरमई मस्ती भरी अन्ताक्षरी का आयोजन किया गया जिसमें पाँच टीमों के लगभग पच्चीस प्रतिभागियों को अंजाने; परवाने, मस्ताने, दीवाने तथा बरसाने टीमों में विभक्त किया गया।
अन्ताक्षरी की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री रजनीश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सारवां के द्वारा किया गया था। टीम दीवाने ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि टीम परवाने द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रीता चौरसिया ने शिरकत की एवं इस प्रकार के आयोजन लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशांसा करते हुए देवघरवासियों से सूखी होली खेलने का आग्रह किया। कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा स्कूल की प्रचार्या रेनु सिंह एवं श्वेता शर्मा ने तैयार की भी जबकि इसे सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका अंजली, खुशी, रिया, सुनिता, भूमि, ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।