संताल एक्सप्रेस संवाददाता
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़) । सिमलोंग ओपी क्षेत्र के सिमलोंग धरमपुर मुख्य सड़क बड़ा मुड़जोड़ा के समीप सोमवार को अहले सुबह एक पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गया जबकि अन्य दो लोग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन संख्या जेएच15 एबी 1828 ट्रांसपोर्टिंग का सामग्री लेकर देवघर से सिमलौंग के रास्ते बरहरवा जा रहा था।कि बड़ा मुड़जोड़ा के समीप घुमावदार मोड़ पर असंतुलन होकर तीन पलटी मारते हुए पेड़ से टकरा गया। जिससे सरवा थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी निवासी संदीप यादव 36 घटना स्थल पर ही मौत हो गया। एवं अन्य दो व्यक्ति देवपहाड़ी (देवघर) निवासी अशोक यादव 34 व टुनटुन यादव 30 गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।सुचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को लेकर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर एक को मृत घोषित कर दिया।जबकि दो व्यक्ति बेहतर ईलाज हेतु रेफर पाकुड़ सदर अस्पताल कर दिया। वही ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है। वही पिक अप वैन को जब्त कर छानबीन में जुट गए हैं। साथ ही घयलो व मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now