सरैयाहाट। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ कारूडीह गांव में रविवार को हजारों की संख्या में पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव के संजय मोहली की जमीन की चारदीवारी कर उनके खुद की जमीन पर कब्जा दिलवाया। जानकारी के अनुसार नीमाटांड़ कारूडीह विद्यालय के समीप जमाबंदी नंबर 14 दाग नंबर 40 के जमाबंदी जमीन पर कुछ लोगों ने दबंदई कर जबरन कब्जा कर लिया था। जिसके बाद जमाबंदी रैयत के पोषपुत्र संजय मोहली ने सीपीआई के कार्यकताओं से संपर्क किया। सीपीआई के कार्यकताओं ने बताया कि इस मामले को लेकर वे लोग सीओ और थाना प्रभारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाए थे लेकिन जब कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला तो उनलोगों ने अपने कार्यकर्ताओं को लेकर अवैध कब्जे को हटा उक्त जमीन के मूल वंशज को उनका हक दिलवाया है। इधर जब उक्त जमीन पर सीपीआई के द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जा रहा था तभी सूचना पर सरैयाहाट और हंसडीहा की पुलिस और सरैयाहाट सीओ भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सभी मौके से वापस लौट गए। सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस की शिथिलता कहें या मिलीभगत की वजह से सरैयाहाट और हंसडीहा में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कई गिरोह सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now