साहिबगंज- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर मीना बाजार गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई.मारपीट की घटना में महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जिसमें एक को चाकू लगने से घायल हुआ है.वही ईट पत्थर चलने के कारण बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई.
घायल को परिजनों ने इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल मे भर्ती कराया.जहां चिकित्सक ने घायल का इलाज किया.मिली जानकारी के अनुसार घायल महाराजपुर मीना बाजार मंगलहाट कसवा गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्ण मंडल व उनकी भाभी निर्मला देवी है.घायल कृष्णा मंडल ने आरोप लगाते हुए बताया कि परिवार में कोई गुजर गया था. उसी के क्रिया कर्म में महाराजपुर मीना बाजार गए हुए थे. बिरजू मंडल की पत्नी मेरी भाभी है.अपनी भाभी के घर बुलेट बाइक लेकर नहाने के लिए जा रहा था.इसी दौरान गौतम मंडल, भोलू मंडल,बेचन मिस्त्री,मिथुन मिस्त्री व अन्य लोगों ने ईट पत्थर चलकर मुझे मरने लगा.इसके बाद गौतम मंडल आकर मेरे सीने में चाकू मार दिया.उन्होने बताया कि पहले से गौतम मंडल व अन्य के साथ घरेलू विवाद चल रहा था. इस घटना में मेरे कान काट लिया गया है. हाथ की घड़ी, 2 लाख 65 हजार का बुलेट बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कृष्णा मंडल की भाभी निर्मला देवी भी घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घायल का इलाज अस्पताल में किया गया.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now