देवघर संताल एक्सप्रेस:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) देवघर में स्तनपान सप्ताह का भव्य उद्घाटन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन बाल रोग ( Pediatrics) विभाग सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा (CFM) विभाग एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग (Obs & Gynae) विभाग के सहयोग से किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईआईएमएस देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डाॅ. सौरभ वार्ष्णेय द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में स्तनपान के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यह न केवल शिशु के पोषण का आधार है, बल्कि मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. हरमिंदर सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. सत्यरंजन पात्रा ने भी स्तनपान का महत्व बताया।बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. सार्थक दास ने अपने वक्तव्य में बताया कि स्तनपान शिशुओं में संक्रमण, मोटापा और अन्य गंभीर बीमारियों से रक्षा करता है। CFM विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. जी जाहन्वी ने इस अवसर पर बताया कि स्तनपान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सामुदायिक स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।प्रसूति एवं स्त्री रोग प्रतिनिधि डॉ. दिव्या ने गर्भवती महिलाओं और नई माताओं के लिए स्तनपान के फायदे बताते हुए कहा कि इससे मांओं को प्रसवोत्तर अवसाद से भी राहत मिलती है।कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं और अन्य प्रतिभागियों ने स्तनपान से संबंधित अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से उनके समाधान प्राप्त किए।यह सप्ताहभर चलने वाला कार्यक्रम विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं और जागरूकता अभियानों के माध्यम से माताओं और परिवारों को स्तनपान के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा।एआईआईएमएस,देवघर के इस पहल से स्तनपान के प्रति जागरूकता और इसे अपनाने में वृद्धि होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में बाल रोग विभाग सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के शिक्षा संकाय, रेजिडेंट्स,इंटर्न,नर्सिंग स्टाफ,और विद्यार्थियों का योगदान रहा।