साहिबगंज। भाजपा भाजपा के वरिष्ठ नेता ताला मरांडी झामुमो में शामिल, भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक आधिकारिक पत्र जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की और पार्टी द्वारा अब तक दिए गए सभी अवसरों के लिए आभार जताया।
अपने त्यागपत्र में ताला मरांडी ने लिखा, “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ। पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए।” ताला मरांडी के इस कदम को राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, खासकर संताल परगना क्षेत्र में, जहां उनका अच्छा प्रभाव रहा है। अब देखना यह होगा कि झामुमो में शामिल होने के बाद वह किस भूमिका में नजर आते हैं।
इस खबर को भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
इस खबर को भी पढ़े :- मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बीच हुई मुलाकात
इस खबर को भी पढ़े :- झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने देवघर एयरपोर्ट पर की सीएम से मुलाकात