देवघर संताल एक्सप्रेस:— बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ. मनोज कौशिक आचार्य (केन्द्रीय सचिव) के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे क्विज प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत शनिवार को टेकरा पंचायत के टेकरा ग्राम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष बबलू कुमार राणा ने किया, जिसमें सैकड़ों बच्चों के बीच निशुल्क ग्लूकोज, स्केच कलम, वॉटर बॉटल सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। यह सभी सामग्री डाबर कंपनी द्वारा संस्था को उपलब्ध कराई गई थी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें शैक्षणिक प्रतियोगिताओं से जोड़कर ज्ञानवर्धन को प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र राणा,शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद राय, शहादत अंसारी और जयप्रकाश बावड़ी की उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य कामदेव राणा, प्रवीण कुमार समेत कई अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। इस सामाजिक पहल को ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की उम्मीद जताई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now