साहिबगंज – झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य एवं साहिबगंज जिला प्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के साहिबगंज आगमन पर उनसे मिलकर नौ सूत्री मांग पत्र जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह के नेतृत्व में सौपा.सौपे गये मांग पत्र में मोर्चा ने सहायक अध्यापकों के द्वारा झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों को समान काम का समान वेतन एवं 28 अगस्त 2024 को तय समझौते को लागू करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के संबंध में अनुरोध किया गया है.इस संबंध में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा विगत विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान पारा शिक्षकों को स्थाई करते हुए समान काम का समान वेतन देने का वादा किया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन के द्वारा अब तक यह वादा पूरा नहीं किए गया.बिहार सरकार के द्वारा सरकारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में दक्षता /आंकलन पास शिक्षकों को शामिल होने का अवसर दिया गया एवं टेट पास के समान सभी आर्थिक लाभ दिए जाते हैं जबकि झारखंड सरकार एवं उनके अधिकारी के द्वारा समझौते के बाद भी इसका अनुपालन अब तक नहीं किया गया है.
झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट परीक्षा विगत 2016 के बाद आयोजित नहीं की गई. अतः आकलन पास सहायक अध्यापकों को सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करते हुए टेट के समान मानदेय भुगतान किया जाएं.