●250 कॉपियां पूरी तरह जल कर नष्ट, 650 कॉपियां आंशिक रूप से जली
●दुमका नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज,डीईओ ने लिया जायजा,जैक सचिव को भेजी गई रिपोर्ट
दुमका ब्यूरो
दुमका । दुमका में झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र पर असमाजिक तत्वों ने करीब 900 कॉपियों में पेट्रोलियम पदार्थ से आग लगा कर जला दिया।श्रीराम कृष्ण आश्रम हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर शुक्रवार की रात हुई आगजनी की इस घटना में करीब 250 उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह से जल गई जबकि करीब 650 उत्तर पुस्तिकाएं आंशिक रूप से जली है।जलाई गई कॉपियां मूल्यांकन के बाद रखी गई थीं।कॉपियों के साथ ही कमरे में रखे फर्नीचर और अन्य सामान भी जल गए।पुलिस और शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक शरारती तत्वों ने शुक्रवार की रात करीब 2 बजे जिस कमरे में कॉपियां रखी हुई थी,उसमें खिड़की के नीचे एक गैप से पहले ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर प्लास्टिक को जला कमरे में फेंक दिया।आगजनी की घटना के बाद सुरक्षा गार्ड ने स्कूल की प्रिंसिपल सह मूल्यांकन केंद्र की निदेशक प्रियंका कुमारी को सूचना दिया।आनन -फानन में आग पर किसी तरह काबू पाया गया मूल्यांकन केंद्र की निदेशक प्रियंका कुमारी ने रात में इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस को दिया।इस संबंध में मूल्यांकन केंद्र की निदेशक प्रियंका कुमारी ने दुमका टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।शनिवार को प्रशासन की ओर से डीसीएलआर अब्दुल शमद और शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) भूतनाथ रजवार ने मूल्यांकन केंद्र की जांच की।डीईओ ने पूरी घटना से शिक्षा सचिव और जैक के अध्यक्ष को अवगत कराया है।
बता दें कि दुमका में चार मूल्यांकन केंद्रों पर बीते 12 अप्रैल से जैक के 10 वीं बोर्ड परीक्षा(मैट्रिक) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ था।
–
जांच से पता चलेगा,किस विषय की कॉपियां जली:केंद्र निदेशक
प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह मूल्यांकन केंद्र की निदेशक प्रियंका कुमारी कहा कि एक कमरे में आग लगी है। कहा कि मेरे अलावे कुछ शिक्षक स्कूल पहुंची थीं। हालांकि आग पर जल्द काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि जली हुई उत्तर पुस्तिका किस विषय की है यह जांच के बाद ही बताया जाना संभव है।उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जानकारी जैक सचिव को दी गई है।
—–
जैक सचिव को दी गई जानकारी: डीईओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे। जिनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में बीती रात बीती रात करीब दो से ढाई बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर मूल्यांकित कॉपी को जलाने का प्रयास किया गया। आग लगने की सूचना उन्हें मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें जानकारी दी। तुरंत सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। आग पर काबू पाया जा चुका था। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की जानकारी जैक सचिव को दे दी गयी है और पूरी घटना की जाँच की जा रही है।
—–
असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया : थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद में बताया कि बीती देर रात जब उन्हें उत्तर पुस्तिका जलने की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि घटना असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है। इन अपराधियों ने जहां उत्तर पुस्तिका कमरे में रखी हुई थी उसकी खिड़की के नीचे जो थोड़ा सा गैप है, उससे ज्वलनशील पदार्थ अंदर डाल दिया गया और पॉलिथीन-कपड़े को जलाकर उसके अंदर फेंक दिया गया । जिससे कमरे में आग लग गई। इसमें मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के अलावा कमरे में रखें कुर्सी, टेबल और कई अन्य सामान भी जल गए हैं। अनुसंधान पुलिस कर रही है। इसके बाद ही बताया जा सकेगा की कौन लोग इस घटना के कसूरवार हैं।