मंडरो-मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटौना में कपड़ा दुकानदार एवं ग्राहक के साथ बीते सोमवार को शाम को हुई मारपीट की घटना को लेकर दुकानदार अमन कुमार ने मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.थाना में दिये आवेदन में अमन कुमार ने बताया है कि सोमवार के शाम ग्राम हीरा खुटहरी,थाना मेहरमा, जिला गोड्डा निवासी प्रशांत कुमार उर्फ बंगाली ,उसकी पत्नी सुधा देवी,रितीक कुमार सुभम कुमार एवं पंकज राम ने मेरे दुकान में आकर गाली गलौज एवं मारपीट कर काउंटर से लगभग एक लाख पचास हजार रुपया एवं सोने का चैन छीन कर ले गया.वहीं अमन ने बताया कि मारपीट के क्रम में बीच बचाव करने आए उसका भाई शुभम कुमार भगत,अमित कुमार भगत एवं अनिश भगत के साथ भी मारपीट किया. जिसमें शुभम कुमार एवं अमन के शरीर में चोट लगी है.प्रशांत कुमार की पत्नी के द्वारा बार-बार धमकी दी गई कि सभी को सामूहिक छेड़छाड़ के केश में फुसा देंगे एवं दुकान को तहस-नहस कर जला देंगे.प्रभारी थाना प्रभारी पवन कुमार ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गए है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now