आषाढ़ एकादशी पर भक्तजनों ने की बाबा श्रीश्याम की पूजा अर्चना
साहिबगंज –आषाढ़ मास के एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी समाज के द्वारा खाटू वाले श्रीश्याम बाबा का निशान यात्रा उत्साहपूर्ण माहौल में निकाली गई.निशान यात्रा चौक बाजार डाकिया नाथ मंदिर के ठाकुरबाड़ी से निकलकर गांधी चौक,जेएन राय रोड,महाजन पट्टी,चौक बाजार,भरतिया रोड होते हुए पुरूषोत्तम गली स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंच कर संपन्न हुआ.निशान यात्रा में साहिबगंज नगर के सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष एक दो तीन चार खाटू वाले श्याम की जय जयकार, नीलो घोड़ो लाल लगाम उस पर बैठो बाबा श्याम, श्याम बाबा की जय के जयकारे लगाते हुए शहर भ्रमण किया.वही महिला और पुरुष ने आषाढ़ का एकादशी पर श्री श्याम मंदिर मंदिर में पूजा अर्चना भी की. जिसका नेतृत्व मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा ने की. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी,अजय शर्मा, संजय तिवारी, रवि भगत, शंकर खंडेलवाल, आशा देवी, अन्नपूर्णा देवी, मीरा झुनझुनवाला, रश्मि चौखानी सहित मारवाड़ी समाज की महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे.