धनबाद। महुदा रेलवे पुलिस ने लोहा चोरी के आरोप में संलिप्त 5 लोगों में बारकी बस्ती के स्व. जावेद हुसैन के 42 वर्षीय पुत्र सोहैल हुसैन उर्फ़ जानी, सिंगड़ा बस्ती निवासी खुर्शीद अंसारी के 33 वर्षीय पुत्र शाकिर अंसारी, स्व. सरफुद्दीन अंसारी के 39 वर्षीय पुत्र अताउल्ला अंसारी, लालबंग्ला पाण्डेय निवासी बासु महतो के 32 वर्षीय पुत्र मंसू महतो एवं भुरूँगिया बस्ती निवासी आनंद कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार सिंह तस्करो को हिरासत में ले कर जेल भेजा गया । इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उक्त घटना में एक नामचीन हस्तियां की अहम भूमिका हैं, जिसके सह पर लोकल सेटिंग के जरीए रेलवे की लाखों की संपत्ति चोरी किया। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा भाटडीह एवं मुरलीडीह 20/21 कोलियरी से करोड़ों की संपत्ति को कुछ भ्रस्ट पुलिस, बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ के सहयोग से बेच डाला हैं, तमाम महकमों की साँठ गाँठ के वजह से इनका मनोबल सातवें आसमान पर था और आखिरकार ये लोग बीसीसीएल के बाद रेलवे में अपना हाथ साफ कर डाला, किन्तु रेलवे पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घटना को अंजाम देने वालो को धरदबोचा गया ,जिससे पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
किन्तु अब देखना हैं, कि मामले में नामचीन हस्तियां पर कोई कार्रवाई होती भी हैं या नहीं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now