एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल काउंसिल की रिपोर्ट
नई दिल्ली । भारत का हवाई यात्री यातायात आने वाले वर्षों में नए रिकॉर्ड बनने वाला है। एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल काउंसिल (एसीआई) की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 तक हवाई यात्री वृद्धि दर में चीन को पछाड़ देगा। एसीआई के अनुमान के मुताबिक, 2026 में भारत की हवाई यात्री वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो इस दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते बाजारों में सबसे आगे ले आएगी। वर्तमान वर्ष (2025) में भारत की वृद्धि दर 10.1 प्रतिशत अनुमानित है, जबकि चीन की वृद्धि दर 12 प्रतिशत है। हालांकि चीन का कुल विमानन बाजार अभी भी भारत से कई गुना बड़ा है, लेकिन भारत की निरंतर तेज़ वृद्धि आने वाले समय में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिला सकती है।
एसीआई के एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व प्रमुख ने बताया कि भारत एक ऐसा विमानन बाजार है, जो न केवल तेजी से विकसित हो रहा है बल्कि अपने हवाई अड्डों और आधारभूत ढांचे में सुधार कर रहा है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।
भारत में सस्ती विमान सेवाएं, मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि, और पर्यटन और व्यापारिक यात्राओं में उछाल ने देश को वैश्विक हवाई मानचित्र पर और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है।