देवघर संताल एक्सप्रेस:- सखी सहेली के बैनर तले सखी सहेली की संयोजक रीता चौरसिया के आवास पर सावन महोत्सव मनाया गया. जिसमें सखी सहेली की सभी बहने आपस में बहनों को सावन महोत्सव का बधाई दी और एक दूसरे को सुहाग का सामान वितरण की और सभी सावन का गीत गाई झूमि कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता चौरसिया, विजया सिंह, नीतू देवी, प्रज्ञा झा, सुलोचना देवी, अनिता दास, प्रेमलता बरनवाल, वीणा मंडल, लक्ष्मी देवी, सरिता बरनवाल, संध्या कुमारी ,अलका सोनी, कुसुम सिंह, रूबी मिश्रा, मौसमी मुखर्जी, शीला झा, गौरी कौर ,सम्पा घोष, रिंकी, नीलू कुमारी, शोभा देवी, प्रीति प्रियंका, अनुराधा बहने उपस्थित थे भाई राहुल, प्रणव मित्रा बबलू, गणेश पंडित सहयोग में थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now