प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ नगर में एक बाबा हैं, जो रास्तों में जा रहे श्रद्धालुओं पर बिना किसी कारण के कोड़े बरसाते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख सकता हैं कि बाइक पर पीछे बैठी युवती को इतनी तेजी से कोड़े मारते हैं कि वह चिल्ला उठती है। अब एक नया वीडियो आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा को कोड़े मारने के लिए मना करता है लेकिन वह नहीं मानते। इस पर पुलिसकर्मी बाबा पर थप्पकड़ों की बौछार शुरु कर देता है।
थप्परड़ पड़ने से नाराज कोड़े वाले बाबा भी पुलिसकर्मी पर पलटवार करते हैं। इस दौरान एक व्यक्ति बीच बचाव की कोशिश करता है, लेकिन बाबा का क्रोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो शेयर करके यूजर्स उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस से अपील कर रहे हैं कि कोड़े वाले बाबा पर सख्त एक्शन लिया जाए।