साहिबगंज। बंगलादेश में हिंदुओं सीखो व बौद्धों पर आक्रमण के खिलाफ सर्व सनातन समाज की ओर से मंगलवार को रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट टाकीज फील्ड से आक्रोश मार्च निकाला गया। हाथों में बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर तोड़ना बंद करने, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने, हिन्दू बहु बेटियों के साथ अत्याचार बंद करने, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने सहित अन्य बैनर पोस्टर लेकर लोगों ने अपना आक्रोश जताया। आक्रोश मार्च रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट टाकीज फील्ड से निकलकर गांधी चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, सुभाष चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचकर समाहरणालय समीप धरना प्रदर्शन दिया। वही महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीसी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो, इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें। हम सभी जिलेवासी बांग्लादेश के हिंदुओं व बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के साथ है और बांग्लादेश में हिंदुओं व बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के साथ इस्लामिक कट्टरपंथी द्वारा हमला, हत्या, लुट, आगजनी, महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार का हम जिलेवासी भर्त्सना करते है। सरकार हर संभव प्रयास करे ताकि विश्व में शांति व भाईचारा बना रहे। वही ज्ञापन की प्रतिलिपि पीएम को भी भेजा है। मौके पर राजमहल पूर्व विधायक अनंत ओझा, रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान शर्मा, कुमारी गरिमा, माणिक पासवान, अंकित शर्राफ, कृष्ण वल्लभ सिंह, प्रमोद कुमार, सुनील सिंह, पंकज चौधरी, सुनील कुमार, रवि मोदी, कुमार दीपांशु, मुरलीधर तिवारी, अजय कुमार, दिनेश कुमार पांडे, चंदन कुमार महतो, इस्कॉन मंदिर के पुरोहित सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।