मंडरो-साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी चौधरी पट्टी स्थित श्री श्री 1008 गोपीनाथ शिव मंदिर मे शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. शनिवार को 551 महिलाओं ने लाल व पीला वस्त्र धारण कर मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा मदिर परिव
सर से निकलकर लोहरपट्टी, गांधीनगर, रेलवे फाटक भ्रमण कराते हुए महादेववरण शिव मंदिर पूजा अर्चना कर जल भरकर चौधरी पट्टी स्थित शिव मंदिर में सभी कलश को रखी.वहीं पुरोहित राजेश पांडे एवं रिपुदमन पाठक के द्वारा मुख्य जजमान श्रीनाथ चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी को विधि विधान साथ शोभायात्रा में शामिल हुई.पुरोहित राजेश पांडे ने बताया कि रविवार को शिवलिंग स्थापना को लेकर शिव परिवार में श्री गणेश भगवान, माता पार्वती,कार्तिकेय,नंदी देव एवं वीर हनुमान जी व हरि भगवान विष्णु की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएंगा.वहीं सोमवार को शिवलिंग एवं शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा आचार्य मुरारी लाल पांडे, राजेश पांडे, राजन पांडे, दिलखुश मिश्रा, रिपु दमन पाठक के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया जाएगा.वहीं 24 घंटे का अखंड कीर्तन का भी आयोजन की जाएंगा.कार्यक्रम आयोजन के अंतिम दिन मंगलवार को कीर्तन के पूर्णहुती के साथ कीर्तन का समापन होगा और भव्य भंडारा का आयोजन होगा.जिसमें हजारों लोग भंडारा का प्रसाद प्राप्त करेंगे.इस आयोजन को सफल बनाने में भोलटू चौधरी,सुनील चौधरी, राजीव जायसवाल, वीरेंद्र शाह,हृदय नारायण चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत,मिथिलेश भगत,अरुण वर्मा, उत्तम चौधरी, प्रेम प्रसाद चौधरी, मुन्ना चौधरी, प्रदीप चौधरी,श्रीपत चौधरी, आशीष चौधरी,बबलू चौधरी,अमित चौधरी,गुड्डू चौधरी,भोलू चौधरी सहित सैकड़ो लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now