संताल एक्सप्रेस संवादादता
देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ पर बुधवार शाम अज्ञात अपराधियों ने कुंडा करनीबाद निवासी दिनेश सिंह को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । सूत्रों के अनुसार दिनेश सिंह किसी कार्य से कुंडा मोड़ की ओर गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है, हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दिनेश सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।