साहिबगंज-मालदा रेल मंडल के बरहरवा- साहिबगंज रेलखंड के कल्याणचक रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 199/ 01 के समीप
सुबह किसी ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक के दोनो हथेली जख्मी हो गया एवं सर में गंभीर चोटे लगी है.घायल युवक को देखने के बाद ट्रैकमैन ने तालझारी निवासी अनवर अली व नेक नागरिक प्रजापति प्रकाश बाबा को भी सूचना दी. दोनों मौके पर पहुंचकर घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से 250 मीटर खेतों में पैदल चल मुख्य सड़क कल्याणचक फाटक पर लाया. मामले की सूचना कल्याणचक रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा रामपुरहाट साहिबगंज पैसेंजर को कल्याणचक फाटक के पास थोड़ी देर के लिए रूकवाया .ट्रेन रुकने के बाद स्थानीय युवकों के सहयोग से घायल युवक को ट्रेन मे चढ़ाकर साहिबगंज इलाज के लिए भेजा.घायल युवक कुछ भी बताने की स्थिति मे नही था.घायल युवक की मदद कल्याणचक के स्थानीय युवक चंदन कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार एवं रेलवे कर्मचारियों ने किया.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now