कोरबा । जिले के कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाओं ने कार्यालय के भीतर पहुंचकर अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि एसईसीएल द्वारा उनकी ज़मीन अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने खदान में कई बार प्रदर्शन और हड़ताल की थी, जिसके जवाब में कंपनी प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 20-25 लोगों को जेल भिजवा दिया था।
अब इन भू-विस्थापितों ने खदान छोड़कर सीधे मुख्य कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठी रहेंगी।
इस खबर को भी पढ़ें :-रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट एक षड्यंत्र का हिस्सा,
इस खबर को भी पढ़ें :-कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल ने 19,500 फीट पर किए दर्शन
इस खबर को भी पढ़ें :-डिजी यात्रा ऐप के डाउनलोड्स की संख्या 1.5 करोड़ के पार