पलामू । जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में गोविंद पासवान की पत्नी रीमा देवी (30) आग से झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बीती रात की है। रीमा देवी को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। मेदिनीनगर में इलाज के दौरान भी कोई सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर किया। रांची ले जाते समय रविवार को रास्ते में ही रीमा देवी की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।