साहिबगंज –भाजपा नेता अमित सिंह ने दिल्ली से दूरभाष पर बताया कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पिछले दुर्गा पूजा और झारखंड विधानसभा चुनाव के समय अपना किया वादा निभाया है. डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से मालदा से गोमतीनगर भाया साहिबगंज, भागलपुर , गया होते हुए एक साप्ताहिक ट्रेन का सौगात दिया है.यह ट्रेन आज से चलेगी. भागलपुर से हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस या वन्दे भारत भाया साहिबगंज भी जल्द चलेगी. तीनपहाड़ में भी कुछ ट्रेनों का ठहराव भी जल्द होगा. जिससे राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में रहने वाले लोगो को लाभ मिलेगा. एक- दो और ट्रेनों का परिचालन साहिबगंज से होगा. अमित सिंह ने कहा कि साहिबगंज का रेल का गौरव फिर से लौटेगा. गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे जी के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोड्डा व साहिबगंज का विकास हो रहा है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now