देवघर संताल एक्सप्रेस:- भारती बुक सेलर्स एवं विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के युग्म बैनर तले पिछले दिन दीपावली के अवसर पर रँगभरो एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। आज सभी विजेताओं को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मेमुख्य अतिथि वेक्सो इंडिया के संरक्षक शोभना सिंह, गणेश प्रसाद उमर, बैद्यनाथ पेंटिंग के जन्मदाता नरेंद्र पंजियारा, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, व अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रुप ए (वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक) रँगभरो प्रतियोगिता में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की जया केशरी को प्रथम, संदीपनी पब्लिक स्कूल की परी केशरी को द्वितीय, देवघर संत फ्रांसिस की विश्वरा को तृतीय, मैत्रेया स्कूल की अवनि गोयल को चतुर्थ, संत फ्रांसिस के अनिशु गोयल को पंचम स्थान, ग्रुप बी (वर्ग तृतीय से षष्ठ तक) रँगभरो प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के आर्यन आर्य, अविनव सिंह एवं आराध्या श्री को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था जबकि संत फ्रांसिस के सनंजय कुमार सिन्हा को चतुर्थ एवं संदीपनी पब्लिक स्कूल की श्रेया भारद्वाज को पंचम स्थान प्राप्त हुआ था। ग्रुप सी (वर्ग सप्तम से दशम तक) में रामेश्वर लाल सर्राफ उच्च विद्यालय के प्रिंस कुमार सुमन को प्रथम, डीएवी की आराध्या प्रिया एवं अपेक्षा आर्या को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान जबकि रोहिणी मध्य विद्यालय के ऋषभ पांडेय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ था। चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप डी (सर्व साधारण के लिए) में रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की खुशी पांडेय को प्रथम, एसकेपी विद्या विहार की अंशिका सिंह एवं सत्या कुमारी को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान जबकि संत फ्रांसिस की आयुषी कुमारी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ था।