पटना । एक कलयुगी महिला ने अपने देवर के साथ शादी की चाहत में अपने पति हत्या करवा दी। बख्तियारपुर में पुलिस ने दिव्यांग धीरज हत्याकांड का खुलासा किया है। धीरज कुमार (25) की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी शालू कुमारी (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित शालू ने चचेरे देवर के साथ मिलकर शूटर से पति की हत्या कराने बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह पति को रास्ते से हटाकर चचेरे देवर से शादी करना चाहती थी।
दोनों ने धीरज की हत्या कर रुपये हड़पने की साजिश रची। आरोपित महिला ने चचेरे देवर के साथ मिलकर धीरज को धोबा पुल पर ले जाकर शूटर से उसकी हत्या करा दी। पुलिस को घटनास्थल पर खून के दाग मिले हैं। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया इस वारदात में पांच अपराधी शामिल थे। पूछताछ के बाद आरोपित महिला को जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने 2 लाख 43 हजार रुपए और दो मोबाइल उसके घर से बरामद हुए है। एसडीपीओ -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि बख्तियारपुर के रबाईच निवासी स्व.धर्मनाथ सिंह उर्फ बंठू सिंह के पुत्र धीरज कुमार की हत्या कर शव धोबा नदी में फेंक दिया गया था। उसका शव सोमवार को नदी किनारे से बरामद हुआ था। हत्याकांड की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। टीम को जांच में पता चला कि युवक के घर से गायब होने के बावजूद पत्नी ने पुलिस को सूचित नहीं दी। जिससे पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। जांच पड़ताल में पता चला की मृतक की पत्नी से चचेरे देवर के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपने पति को रास्ते से हटाकर देवर से शादी करना चाहती थी। पत्नी अपने चचेरे देवर के साथ काफी दिनों से पति की हत्या कराने की साजिश रच रही थी। कुछ दिनों पहले धीरज ने 9 लाख रुपए का जमीन बिक्री किया था। उस रुपये पर दोनों की नजर थी।