राजमहल-तीनपहाड़ थाना अंतर्गत सालब्रदा गांव के विधवा महिला प्रियांशु मुर्मू ने अपने जीवन यापन रोजगार को लेकर डीसी से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी घर का पुरा खर्चा मेरे पति के कमाई से चलता था तथा मैं घर का ही काम करती थी. जिससे मेरा परिवार का भरण पोषण बहुत ही अच्छी से चल रही थी. लेकिन मेरा पति का 31 जनवरी 2022 को हत्या कर दिया गया. जिसका तीनपहाड़ थाना काण्ड संख्या 03/22 है. जो अभी भी चल रहा है. मेरा पति का हत्या हो जाने से अब मेरी और मेरा बेटा का भरण पोषण नहीं चल पा रहा है. एवं मुझे सरकार के द्वारा एक हजार का पेशन मिलता है. वहीं मेरी पति के जमीन भी गोतिया के द्वारा हड़प लिया गया है. अगर जमीन भी मिलता तो हम अपना गुजर बसर कर सकते. जिसको लेकर डीसी को एक आवेदन देते हुए अपने नबालिक बेटा की पढ़ाई-लिखाई को लेकर व अपने जीवन यापन को लेकर डीसी गुहार लगाई है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now