नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड कर जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में फैशन की दुनिया से जुड़ा कोई काम हो और उस पर सोशल मीडिया पर चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है। फैशन की दुनिया में कुछ नया और अनोखा पेश करने के लिए मशहूर स्पेनिश लग्जरी ब्रांड बलेनसिआगा ने हाल ही में एक ऐसा फुटवियर लांच किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। इस नए जूते का नाम द जीरो रखा गया है, जिसे नंगे पांव चलने के अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
यहां बताते चलें कि द जीरो शूज वाले प्रोडक्ट की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही इसकी आलोचना भी हो रही है। बलेनसिआगा के अनुसार, द जीरो जूते का डिजाइन नंगे पांव चलने के विचार को आधुनिक रूप देने के लिए किया गया है। इसमें जूते का अधिकांश हिस्सा खुला रहता है और इस केवल एड़ी और अंगूठे के आसपास पहना जा सकता है। यह 3डी-मोल्डेड है और ईवीए फोम से बना है, जो इस हल्का और लचीला बनाता है। इस जूते को मोजे के साथ भी पहना जा सकता है, लेकिन केवल तबी-टोट मोजे इसके साथ मेल खाते हैं। फिलहाल यह ब्लैक, टैन, व्हाइट और ब्राउन रंगों में उपलब्ध है।
सोशल मीडिया में क्या चला
फुटवियर के लांच होते ही प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। एक यूजर ने लिखा, जैसा भी है, यह मुझे चाहिए। दूसरे ने चुटकी लेकर कहा, जूतों को देखकर ही मेरे पैर में दर्द होने लगा, लेकिन इन जूतों को पहनकर देखने का मन है। एक यूजर ने लिखा, यह भारत का पारंपरिक खड़ाऊ है, जो सदियों से पहना जा रहा है।
बलेनसिआगा का यह नया प्रोडक्ट न केवल उनके नवाचार का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे एक ब्रांड पारंपरिक फैशन के दायरे को चुनौती दे सकता है। हालांकि, इसका डिजाइन हर किसी के लिए नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से फैशन प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि द जीरो शूज फैशन की दुनिया में कितनी ऊंचाई तक पहुंचता है। क्या आप इसे आजमाना चाहेंगे?
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now