इसका इस्तेमाल आइडेंडिटी, सिक्योरिटी से जुड़ी बात कहते समय कर सकते हैं
नई दिल्ली । वॉट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर रिलीज कर रहा है। अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 8 नए इमोजी लेकर आया है। नए इमोजी आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक नए इमोजी को कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर कर रही है। इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। एक्स पोस्ट में शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के नए इमोजी को देख सकते हैं।
यूनिकोड 16.0 के इन इमोजी को बीटा यूजर इमोजी कीबोर्ड से ऐक्सेस कर सकते हैं। नए इमोजी के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने में आसानी होगी। रिलीज हुए नए इमोजी में अंडर आई बैग्स वाला एक टायर्ड फेस इमोजी भी है, जो यूजर्स की थकान वाली फीलिंग को मजाकिए अंदाज में दिखाता है। इनमें फिंगरप्रिंट इमोजी भी शामिल है। इसका इस्तेमाल यूजर आइडेंडिटी, सिक्योरिटी या ऐक्सेस से जुड़ी किसी बात को कहते टाइम कर सकते हैं। साथ ही इनमें बिना पत्तों वाला एक पेड़ भी है, जिसका इस्तेमाल मौसम से जोड़ कर किया जा सकता है। नए इमोजी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं।
ये इमोजी पहले आईओएस यूजर्स और यूनिकोड 16.0 सपोर्ट करने वाले कीबोर्ड से ऐक्सेस किए जा सकते थे, लेकिन वॉट्सऐप फॉर ऐंड्रॉयड में ये बिल्ट-इन इमोजी कीबोर्ड में नहीं थे। इस कारण यूजर इन इमोजी को रिसीव और देख तो सकते थे, लेकिन सेंड नहीं कर सकते थे। नए अपडेट ने इसको दूर कर दिया गया है ताकि यूजर आसानी से चैटिंग के दौरान यूज कर सकें। बता दें वॉट्सऐप के ये नए इमोजी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज हुए हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।