नई दिल्ली । वाहनों के विंडस्क्रीन से फॉग को हटाने का सही तरीका क्या है? यह सवाल हरेक वाहन मालिक के मन में उठता है। वास्तव में विंडस्क्रीन पर फॉग जमने का कारण कार के अंदर और बाहर के तापमान का अंतर है। जब बाहर का तापमान कम होता है और कार के अंदर का तापमान ज्यादा होता है, तो अंदर की नमी ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है और शीशे पर जमने लगती है। इससे विंडस्क्रीन धुंधली हो जाती है, जिससे ड्राइविंग में परेशानी होती है। सर्दियों में कुछ लोग इस समस्या से निपटने के लिए कार के हीटर को चालू कर देते हैं, लेकिन इससे नमी और बढ़ जाती है, जिससे फॉग और ज्यादा बढ़ सकता है। इससे बचने के लिए एक सरल और प्रभावी तरीका है कि आप एसी (एयर कंडीशनर) का इस्तेमाल करें।
हालांकि सर्दी के मौसम में एसी चलाने से कार अंदर ठंडी हो सकती है, लेकिन यह फॉग हटाने का सबसे वैज्ञानिक तरीका है। एसी का चलाना कार के अंदर के तापमान को बाहर के तापमान के बराबर करता है, जिससे विंडस्क्रीन पर जमा हुई धुंध अपने आप हटने लगती है। इसके बाद आप कुछ समय के लिए एसी को बंद कर सकते हैं, और बीच-बीच में इसे चला कर रख सकते हैं ताकि फॉग वापस न जमने पाए। अगर आप एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो कार की खिड़कियों को थोड़ी देर के लिए खोलें। इससे बाहर की ठंडी हवा अंदर आएगी, और कार का तापमान नियंत्रित रहेगा, जिससे फॉग जमने से बचा जा सकेगा। इस प्रकार, सर्दी के मौसम में कार की विंडस्क्रीन पर फॉग जमने से बचने के लिए इन सरल और प्रभावी उपायों का पालन कर सकते हैं, जिससे आपकी ड्राइविंग सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। बता दें कि सर्दी के मौसम में धुंध और फॉग गाड़ी चलाने में बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं।
खासतौर पर जब सर्दी ज्यादा हो, तो कार की विंडस्क्रीन पर अंदर से फॉग की परत जमने लगती है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि सामने की चीजें भी ठीक से दिखाई नहीं देतीं। कई लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए विंडस्क्रीन को कपड़े से साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्सर फॉग जल्दी वापस आ जाती है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now