देवघर संताल एक्सप्रेस: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का गुरुवार को दुम्मा कांवरिया पथ से वैदिक मंत्रोच्चारण व 11 पुरोहितों की पूजा-अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय सिंह, संजय प्रसाद यादव, विधायक सुरेश पासवान, उदय शंकर सिंह, देवेंद्र कुंवर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस बार का मेला AI आधारित प्रणाली, RFID बैंड, QR कोड शिकायत निवारण, Face Recognition, ANPR कैमरा, AI Chatbot, ड्रोन शो, शिवलोक प्रदर्शनी, और सांस्कृतिक मंच जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। खिजुरिया से क्यू कॉम्प्लेक्स तक फुट ओवरब्रिज की योजना भी घोषित की गई, जिससे कांवरियों को डेडिकेटेड मार्ग मिल सकेगा। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि बाबा की नगरी देवघर मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं श्रम मंत्री संजय यादव ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा,जिसमें सुलभ जलार्पण, श्रद्धालु सुरक्षा, तकनीकी सुविधा, और सकारात्मक अनुभव सुनिश्चित किए गए हैं। उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।