कुंडहित (जामताड़ा) । कुंडहित प्रखंड के बिक्रमपुर पंचायत अन्तर्गत सटकी गांव में एक दबंग परिवार द्वारा गोचर जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर पक्की मकान तथा खेती बाड़ी शुरू किया। ग्रामीणों ने गोचर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु गुरुवार को जोरदार विरोध किया । ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गोचर जमीन पर जबरन बनाए गए पक्की मकान एवं खेती को मुक्त करने की मांग की।
ग्रामीण प्रशांत गोराई, सुशांत गोराई, शेख हासीबुल, मधु गोराई, जगायनंद गोराई, साधु गोराई, परिमल गोराई, शेख मुरताज, मंटू गोराई, अधीर गोराई आदि ने विरोध करते हुए बताया मौज सटकी स्थित दाग नंबर 767 गोचर का एक बड़ा भूखंड मध्य विद्यालय समिप है। जिसमें गांव के एप ही परिवार मिथुन गोराई, पिता स्वपन गोराई, स्वपन गोराई पिता स्वर्गीय कनक गोराई पिता पुत्र मिलकर जबरन उक्त गोचर जमीन पर पक्का मकान बना लिया। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी कुंडहित को दिया गया है। लेकिन पीछले दो तीन सालों से अंचलाधिकारी द्वारा किसी तरह कार्रवाई नहीं किया गया। पुणः उसी दबंग परिवार द्वारा करीबन 2 एकड़ जमीन पर हल जोत कर सरसों की खेती शुरू किया है। जिसकी जानकारी 10 अक्टूबर 2025 को अंचल कार्यालय में लिखित जानकारी दिया गया। लेकिन जानकारी के बाद अंचल कार्यालय से आमीन द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर चले गए। ग्रामीणों ने बताया उक्त परिवार द्वारा गोचर जमीन पर मनरेगा योजना से आम बागवानी एंव तालाब का निर्माण किया गया। जमीन का नापी करने पर सारे खुलासा सामने आ जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया गांव में करीबन 500 परिवार है। जहां मवेशियों की संख्या काफी ज्यादा है ।गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर लेने से गांव के मवेशियों को चराने में काफी दिक्कतें होती है । साथ ही उक्त जमीन पर गांव के बच्चे खेल-धूल करते हैं । लेकिन मकान एवं खेती गाड़ी करने के बाद गांव के बच्चे को खेल धुल करने नहीं करते हैं।
क्या कहते हैं अंचल निरीक्षक – प्रभारी अंचल निरीक्षक संदीप हेम्बरम ने बताया सटकी गांव में दाग नंबर 767 गोचर जमीन पर गांव के ही स्वपन गोराई द्वारा पक्का मकान एवं खेती-बाड़ी शुरू किया है। इसके लिए अंचल कार्यालय से जमीन मुक्त करने के हेतु नोटिस दिया गया । नोटिस मिलने के बावजूद खेती बाड़ी करते हैं तो एक नोटिस देकर तीन दिन के अंदर गोचर जमीन मुक्त कराने निर्देश दिया जाएगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


