हनवारा प्रतिनिधि (गोड्डा) महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वास खानी गांव का रहने वाला स्वर्गी दिलों तांती का 14 वर्षीय पुत्र रूपेश तांती गेरुआ नदी में डूबने से मौत की आशंका व्यक्त किया जा रहा है। बताया जाता है कि किशोर अपने तिन दोस्तो के साथ स्नान करने नदी गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। अन्य दोस्तों के द्वारा स्वजन को बताया गया कि स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। तब जाकर स्वजन एवं ग्रामीण नदी पहुंचकर किशोर की खोजबीन में जुट गए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने स्थानीय जुगाड़ ट्यूब के सहरे नदी में प्रवेश कर किशोर की खोजबीन में जुट गए हैं। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी किशोर को ढूंढा नहीं जा सका है। जिसके कारण स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही गांव में मातम पसरा हुआ है। खबर मिलते ही आसपास के गांवों से सौकडों की संख्या में ग्रामीण गेरुआ नदी के तट पर पहुंच कर किशोर की बरामदगी का इंतजाम कर रहे हैं। इधर हनवारा पुलिस थाना प्रभारी राजन कुमार राम को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को किशोर को निकालने में सहयोग कर रही है। इधर काफी खोजबीन के उपरांत भी जब किशोर की बरामद नहीं हुई। वही ग्रामीणो ने एनडीआरफ की टीम मगवाने की मांग की है ताकि किशोर को बरामद किया जा सकें। वही ग्रामीणों ने बताया कि अगले साल भी उसी जगह एक बच्चे डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव बिहार के डोभी के पास मिला था। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि इसकी सूचना एनडीआरफ टीम को सूचना दे दे दिया गया है, वह लोग चल चुका है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now